हीरो को भारी भरकम फीस, लेकिन हीरोइन... Samantha Ruth Prabhu ने उठाया ये कदम

    हीरो को भारी भरकम फीस, लेकिन हीरोइन... Samantha Ruth Prabhu ने उठाया ये कदम

    फूडफार्मर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'त्रलाला मूविंग पिक्चर्स' में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को बराबर सैलरी दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर सामंथा ने खुलकर अपनी राय रखी.

    हीरो को भारी भरकम फीस, लेकिन हीरोइन... Samantha Ruth Prabhu ने उठाया ये कदम

    उन्होंने कहा, "मैंने कई ऐसी फिल्में की हैं जहां, पता नहीं क्यों, लेकिन एक जैसे रोल और एक जैसे शूटिंग दिनों के बाद भी सैलरी में बहुत फर्क होता है. बड़ी फिल्मों में, जहां हीरो की वजह से लोग थिएटर आते हैं, वहां फर्क समझ आता है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जहां हीरोइन का रोल भी उतना ही मजबूत और चुनौतीपूर्ण होता है, फिर भी उन्हें कम सैलरी मिलती है."

    हीरो को भारी भरकम फीस, लेकिन हीरोइन... Samantha Ruth Prabhu ने उठाया ये कदम

    सामंथा ने यह भी बताया कि वह जेंडर के आधार पर सैलरी में होने वाले फर्क को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं 15 साल से इस इंडस्ट्री में हूं. इस दौरान मैंने जो भेदभाव देखा और झेला, मैं नहीं चाहती कि वही गलतियां आगे दोहराई जाएं. मैं अब शायद अपने लिए कुछ न कर सकूं, लेकिन आने वाले एक्टर्स के लिए बदलाव जरूर लाना चाहती हूं और अगर मैं यह नहीं करूंगी, तो फिर कौन करेगा?"

    हीरो को भारी भरकम फीस, लेकिन हीरोइन... Samantha Ruth Prabhu ने उठाया ये कदम

    आखिर में सामंथा ने कहा, "मुझे लगता है कि जिंदगी में आपको उन्हीं चीजों को बदलना चाहिए जो आपको परेशान करती हैं. वही चीजें आपके मकसद बनती हैं और मेरे लिए भी वही बातें मेरा मिशन बन गई हैं, जिनसे मैं खुद परेशान रही हूं."

    देश