फूडफार्मर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'त्रलाला मूविंग पिक्चर्स' में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को बराबर सैलरी दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर सामंथा ने खुलकर अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा, "मैंने कई ऐसी फिल्में की हैं जहां, पता नहीं क्यों, लेकिन एक जैसे रोल और एक जैसे शूटिंग दिनों के बाद भी सैलरी में बहुत फर्क होता है. बड़ी फिल्मों में, जहां हीरो की वजह से लोग थिएटर आते हैं, वहां फर्क समझ आता है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जहां हीरोइन का रोल भी उतना ही मजबूत और चुनौतीपूर्ण होता है, फिर भी उन्हें कम सैलरी मिलती है."
सामंथा ने यह भी बताया कि वह जेंडर के आधार पर सैलरी में होने वाले फर्क को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं 15 साल से इस इंडस्ट्री में हूं. इस दौरान मैंने जो भेदभाव देखा और झेला, मैं नहीं चाहती कि वही गलतियां आगे दोहराई जाएं. मैं अब शायद अपने लिए कुछ न कर सकूं, लेकिन आने वाले एक्टर्स के लिए बदलाव जरूर लाना चाहती हूं और अगर मैं यह नहीं करूंगी, तो फिर कौन करेगा?"
आखिर में सामंथा ने कहा, "मुझे लगता है कि जिंदगी में आपको उन्हीं चीजों को बदलना चाहिए जो आपको परेशान करती हैं. वही चीजें आपके मकसद बनती हैं और मेरे लिए भी वही बातें मेरा मिशन बन गई हैं, जिनसे मैं खुद परेशान रही हूं."