सुबह शाम कीजिए लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना, इन नियमों का भी रखें खास ख्याल

    20-08-24 13:30

    सुबह शाम कीजिए लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना, इन नियमों का भी रखें खास ख्याल

    नई दिल्लीः अगर आप भी घर में लड्डू गोपाल जी की पूजा करते हैं, तो कुछ बातें है जिनका आपको ख्याल रखना आवश्यक होगा. घर में लड्डू गोपाल की पूजा करने से आध्यात्मिक वातावरण बनता है. यह परिवार की खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक होता है. लेकिन ध्यान रहे पूजा करते समय कुछ बातें है जिनका आपको विशेष ध्यान रखना होगा.

    सुबह शाम कीजिए लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना, इन नियमों का भी रखें खास ख्याल

    नियम का करें पालन: अगर आप अपने घर में लड्डू गोपाल को स्थापित करतें है तो इस बात का ध्यान रहें मंदिर की वह जगह की जगह स्वच्छ होनी चाहिए. साथ ही नियमित रूप से पूजा अर्चना की जानी चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए की मूर्ती की स्थानपना उत्तर या फिर पूर्व दिशा की ही ओर हो. क्योंकी यह शुभ माना जाता है.

    सुबह शाम कीजिए लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना, इन नियमों का भी रखें खास ख्याल

    सुबह और शाम करनी चाहिए पूजा अर्चना: सुबह जल्दी सन्नान आदी कार्यक्रम करके भगवान श्री कृष्ण की आपको पूजा अर्चना करनी चाहिए. हर दिन उन्हें भोग चढ़ाएँ और आरती करें. भोग में ताजे फल, दूध, और मिठाई शामिल कर सकते हैं.

    सुबह शाम कीजिए लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना, इन नियमों का भी रखें खास ख्याल

    सभी परिवार में बांटे भोग लगा हुआ प्रदाद: बता दें क भगवान को हमेशा स्वच्छता के साथ भोग लगाना चाहिए. यानी पहले नहां लीजिए उसके बाद ही भोग लगाएं. साथ ही जिस भी चीज का आप भोग लगा रहे हैं. ध्यान रहें उसे अपने घर वालों के साथ जरूर बांटें. श्रद्धा और आदर के साथ प्रसाद को ग्रहण करना चाहिए.

    सुबह शाम कीजिए लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना, इन नियमों का भी रखें खास ख्याल

    भक्ति प्रेम के लिए कीजिए यह उपाय: भगवान को खुश करने के लिए आप विशेष उपहार और वस्त्रों को अर्पित कीजिए. यह भगवान के प्रति आपकी आस्था और प्रेम को दर्शाता है. जिस भी समय आप पूजा करें उस समय अपने घर के सदस्यों को जरूर पूजा में शामिल कर लें. इससे पारिवारिक एकता और समर्पण की भावना बनी रहती है. इन नियमों का पालन करते हुए बिना किसी गलती या फिर भूल के आप लड्डू गोपाल की पूजा सही ढंग से कर पाएंगे.

    देश