ना पापा रणबीर, ना मम्मी आलिया... किसकी तरह दिखती है राहा?

    ना पापा रणबीर, ना मम्मी आलिया... किसकी तरह दिखती है राहा?

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फैंस को क्रिसमस का तोहफा दे दिया है. जिसमें वह अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) को पैपराजी के सामने लेकर आए.

    ना पापा रणबीर, ना मम्मी आलिया... किसकी तरह दिखती है राहा?

    राहा की आंखे नीली रंग की है, जिसको देखकर फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. कोई कह रहा है वह राहा मम्मी पर गई हैं तो कोई कह रहा है कि वह पापा पर गई हैं.

    ना पापा रणबीर, ना मम्मी आलिया... किसकी तरह दिखती है राहा?

    वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि वह बिल्कुल अपने दादा ऋषि कपूर की कॉपी हैं. सोशल मीडिया पर राहा का जिक्र लगातार देखने को मिल रहा है.

    ना पापा रणबीर, ना मम्मी आलिया... किसकी तरह दिखती है राहा?

    पैपराची के सामने आई राहा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी. रेड जूते और दो चोटी में राहा बिल्कुल गुड़िया लग रही थी.

    ना पापा रणबीर, ना मम्मी आलिया... किसकी तरह दिखती है राहा?

    बता दें कि 13 अप्रैल 2022 में रणबीर और आलिया ने शादी की थी और 6 नवंबर को राहा का जन्म हुआ था. जिसके बाद कपल ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया.

    देश