रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्थ, मचा रहे हलचल

    12-08-24 13:14

    रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्थ, मचा रहे हलचल

    रजनीकांत ने कहा कि वे तीन साल में रिटायर हो जाएंगे. वे एक सुपर स्टार हैं जो लगातार फिल्में करके एक आभा बिखेरते दिखते हैं. उनकी आखिरी फिल्म तो फाइनल हो गई है.

    रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्थ, मचा रहे हलचल

    रजनीकांत इस समय कई फिल्मों में व्यस्त हैं. खास बात यह है कि जेलर की सफलता के बाद रजनी का ज़ोर और भी बढ़ गया है. इससे पहले लगातार फ्लॉप फिल्मों ने उन्हें काफी परेशान किया था.

    रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्थ, मचा रहे हलचल

    एक समय ऐसा भी था जब यह अभियान चला था कि रिटायरमेंट प्लान भी हैं. लेकिन यह सुपरस्टार ही था जिसने जेलर के साथ सभी को जवाब दिया. जेलर ने रजनीकांत के लिए वह कमी पूरी की, जो रोबोट के बाद एक ब्लॉकबस्टर की तलाश में थे.

    रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्थ, मचा रहे हलचल

    फिलहाल रजनीकांत वेट्टैयन और लोकेश कनकराज के साथ कूली फिल्में करने में व्यस्त हैं. इसके बाद सुपरस्टार के पास दो और फिल्में हैं.

    रजनीकांत इस फिल्म की शूटिंग में हैं व्यस्थ, मचा रहे हलचल

    वेट्टैयान की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कूली भी जनवरी 2025 तक पूरी हो जाएगी. हाल ही में जेलर 2 का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हुआ है. इस फिल्म का टाइटल हुकुम माना जा रहा है.

    देश