
WAVES समिट 2025 में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ है. हर कोई पीएम मोदी की बात ध्यान से सुनता नजर आया.

पीएम मोदी ने WAVES समिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है. WAVES का मतलब लोगों को साथ लाना है. आने वाले समय में WAVES को नई ऊंचाई मिलेगी. साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि जल्द ही WAVES अवॉर्ड भी लॉन्च होगा.

मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर X पर समिट का एक ग्रुप फोटो शेयर किया है. ग्रुप फोटो में अक्षय कुमार, मोहनलाल, चिरंजीवी, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती और रजनीकांत स्माइल करते नजर आ रहे हैं.

WAVES समिट में बेटी के साथ सैफ अली खान भी पहुंचे, लेकिन सारा और सैफ आज किसी पैनल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.