ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 मई को आदमपुर एयरबेस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात की और उनका हौंसला भी बढ़ाया. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. आपको बता दें कि पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

    दरअसल भारत के साथ युद्ध के तनाव के बीच पाकिस्तान ने यह दावा किया था, कि इस एयरबेस को पाकिस्तान की ओर से उड़ा दिया गया है. लेकिन यह झूठ भारत के आगे ज्यादा नहीं टिक पाया. 12 मई को देश को संबोधित करने के बाद इसी एयरबेस पर पीएम मोदी ने जवानों के साथ मुलाकात की है.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

    इस एयरबेस पर पीएम मोदी के पहुंचने और जवानों के साथ फोटो खिंचवाने का एक ये भी मकसद साफ हुआ कि पाकिस्तान का दावा एक दम झूठ था साथ ही एयरबेस पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी इसी जगह पहुंचे और सेना के जवानों के साथ मुलाकात की.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात

    इस दौरे को लेकर पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'आज सुबह, मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ है, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो कुछ भी किया है'.

    देश