पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भोजन सोहरी के पत्ते पर परोसा गया, जो त्रिनिदाद और टोबैगो की संस्कृति में विशेष महत्व रखता है. खासकर भारतीय मूल के लोग त्योहारों और विशेष कार्यक्रमों में इसी पत्ते पर भोजन परोसते हैं.
पीएम मोदी ने लिखा कि पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित रात्रि भोज के दौरान श्री राणा मोहीप से मुलाकात हुई, जिन्होंने कुछ वर्ष पूर्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘वैष्णव जन तो’ का मधुर गायन किया था. भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति उनका समर्पण प्रशंसनीय है.
पीएम मोदी ने लिखा कि प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रि भोज में मैंने अयोध्या के राम मंदिर की एक प्रतिकृति, सरयू नदी का पवित्र जल और प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जल भेंट स्वरूप प्रस्तुत किया. ये भेंट भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक हैं.
पीएम मोदी ने लिखा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासी समुदाय की छठी पीढ़ी को ओसीआई (ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया) कार्ड जारी करने का हमारा निर्णय उनके भारत से संबंध को और मजबूत करेगा और हमारी साझा विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रखेगा.
पीएम मोदी ने लिखा कि पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम उस समय और भी खास बन गया जब प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर उसमें स्वयं शामिल हुईं. मैं उनके स्नेहपूर्ण शब्दों और भारत-त्रिनिदाद एवं टोबैगो की मजबूत मित्रता पर उनके विशेष जोर के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं.