
मशहूर सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अरुण गोविल के राम के किरदार ने उन्हें असली भगवान श्री राम का दर्जा दिला दिया है. आज भी अरुण गोविल जहां भी दिख जाते हैं लोग उनके पैर पकड़ने पहुंच जाते हैं.

अरुण गोविल भले ही अब इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनका बहुत बड़ा फैन बेस है.

अरुण गोविल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल को एसपी की सुनीता वर्मा और बीएसपी के त्यागी समाज के देवव्रत त्यागी से कड़ी टक्कर मिल रही थी. लेकिन अरुण गोविल ने इन सबको मात देकर मेरठ में बड़ी जीत हासिल की है.

अरुण गोविल को 5,46,469 वोट मिले और उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 10 हजार वोटों से हराया.

इसके बाद रामायण फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी अरुण गोविल को बधाई दी है.