
Lava ने कम कीमत में अपना शानदार स्मार्टफोन Lava O2 Launched in India लॉन्च किया है. 10 हजार रुपये से कम कीमत में इस फोन में काफी खूबियां मिलने वाली है. बता दें कि इच्छुक ग्राहक फोन की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन पर से खरीदी कर सकते हैं. आज हम आपको इस फोन की डिटेल जानकारी देने आए हैं.

Lava O2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. यह कीमत 8 जीबी और 128 जीबी रैम इस को असल में 8,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ने इसे 7.999 रुपये में खरीदी के लिए पेश किया है.

इच्छुक ग्राहक 27 मार्च से इस फोन की खरीदी कर अपेन घर ला सकते हैं. 27 मार्च को दोपहर 12 बजे अमेजॉन इंडिया से इस फोन की खरीदी की जा सकती है. ग्राहक को हौंडसेट में तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं. Imperial Green, Majestic Purple और Royal Gold कलर ऑप्शन में इस फोन की खरीदी की जा सकेगी.

6.5 इंच की HD पंच होल डिस्प्ले से लैस. 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्पोर्ट, Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस. हालांकि इस फोन के साथ ग्राहक को 4जी सर्विस ही ऑफर की जा रही है. 4 जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से लैस होगा स्मार्टफोन. वहीं एंड्राइड 13 पर ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है.

इसी के साथ ग्राहक को इस फोन में 5,000 एमएएच बैटरी पैक मिलने वाला है. इसी के साथ टाइप सी चार्जिंग स्पोर्ट ऑफर किया जा रहा है. बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल और एक लेंस AI कैमरा मिलने वाला है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफओन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा.