27-08-24 12:42
क्रिकेट में नो बॉल कई कारणों से दी जाती है, जैसे गेंद का पिच से पहले गिरना, बहुत ऊंची या बहुत नीची गेंद, या गेंदबाज का क्रीज से बाहर होना. लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच गेंदबाजों के बारे में.
डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली को क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है. 13 साल के लंबे करियर में, लिली ने 355 टेस्ट और 103 वनडे विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 17,017 टेस्ट और 3,577 वनडे गेंदें फेंकी, लेकिन कभी भी नो बॉल नहीं डाली.
इयान बॉथम (इंग्लैंड) इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम को भी अपने पूरे करियर में कभी नो बॉल नहीं फेंकने का गौरव प्राप्त है. वह क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माने जाते हैं.
इमरान खान (पाकिस्तान) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज इमरान खान ने भी अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी नो बॉल नहीं फेंकी. वह अपने अनुशासन और सटीकता के लिए जाने जाते थे.
बॉब विलिस (इंग्लैंड) इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने भी अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं फेंकी. 90 टेस्ट मैचों में उन्होंने 325 विकेट लिए, और उनका रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि वह कितने अनुशासित गेंदबाज थे.