
नई दिल्ली में रविवार शाम एक खास मुलाकात ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को और भी करीब ला दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अप्रैल को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आत्मीय स्वागत किया.

यह मुलाकात सिर्फ कूटनीतिक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसमें आत्मीयता, अपनापन और पारिवारिक भावनाएं साफ झलकती रहीं.

डिनर पर आमंत्रण के तहत पहुंचे वेंस परिवार का प्रधानमंत्री मोदी ने खास अंदाज़ में स्वागत किया.

बच्चों से मिलकर उन्होंने जिस स्नेह और उत्साह से बात की, वह किसी परिवारिक आयोजन जैसा दृश्य पेश कर रहा था.

कभी बच्चों को गोद में लेकर हंसी-ठिठोली, तो कभी उन्हें मोर पंख तोहफे में देकर चेहरे पर मुस्कान लाना — ये पल हर किसी का दिल जीतने वाले थे.

प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच ये मुलाकात रणनीतिक रिश्तों से कहीं आगे बढ़कर एक मानवीय जुड़ाव की मिसाल बन गई.


अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भी इस मुलाकात को यादगार बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात है. वह एक महान नेता हैं और मेरे परिवार के प्रति उनकी विनम्रता अद्वितीय रही. मैं भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूती देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में काम करने को लेकर उत्साहित हूं."

भारत-अमेरिका संबंधों की यह मुलाकात केवल दो नेताओं की भेंट नहीं थी, बल्कि दो लोकतांत्रिक ताकतों के बीच विश्वास, मैत्री और साझेदारी की गूंज थी — एक ऐसा संदेश, जो दुनिया भर तक पहुंचा.