08-09-24 12:08
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज भारत की नहीं बल्कि श्रीलंकन हैं. वह श्रीलंका की रहने वाली हैं और वहां से भारत आकर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाया.
भारत में उन्होंने कई फिल्मों में काम करते हुए एक ऊंचा मुकाम हासिल किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत आने से पहले जैकलीन श्रीलंका में ही जॉब करतकी थीं. उनकी यह जॉब एक्टिंग लाइन से कोसो दूर थी. वह श्रीलंका में टीवी रिपोर्टर के पद पर काम कर चुकी हैं.
11 अगस्त को बरलीन में पैदा हुईं जैकलीन. उनके पिता श्रीलंकन थे और मां मलेशियन. लेकिन उन्होंने अपना अधिक समय श्रीलंका में ही बिताया. जैकलीन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. लेकिन उन्होंने पढ़ाई एक्टिंग के साथ-साथ मास कॉम की भी की थी.
11 अगस्त को बरलीन में पैदा हुईं जैकलीन. उनके पिता श्रीलंकन थे और मां मलेशियन. लेकिन उन्होंने अपना अधिक समय श्रीलंका में ही बिताया. जैकलीन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. लेकिन उन्होंने पढ़ाई एक्टिंग के साथ-साथ मास कॉम की भी की थी.