Itchy Ears: क्या आपके कान में भी खुजली होती है,तो भूलकर भी न करें ये काम

    06-07-24 16:33

    Itchy Ears:  क्या आपके कान में भी खुजली होती है,तो भूलकर भी न करें ये काम

    बहुत से लोगों को बार-बार कान में खुजली की समस्या होती है. इसलिए वे ईएनटी विशेषज्ञों के पास जाते हैं. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है. कुछ लोगों को कान के बाहर खुजली होती है, तो कुछ को अंदर.

    Itchy Ears:  क्या आपके कान में भी खुजली होती है,तो भूलकर भी न करें ये काम

    बहुत से लोगों को कान की नली में बाहर से लेकर अंदर तक खुजली होती है. अगर कान का वह हिस्सा सूखा है तो उसमें खुजली होगी. अगर कान बंद हो या नहाते समय कान में पानी चला जाए तो खुजली होगी. इससे त्वचा रोग हो जाता है, इसलिए बहुत से लोगों के कान में खुजली होती है.

    Itchy Ears:  क्या आपके कान में भी खुजली होती है,तो भूलकर भी न करें ये काम

    कान में संक्रमण की समस्या होने पर कान में दिनभर खुजली हो सकती है. कान में छेद होने पर या कान में संक्रमण होने पर कान में लगातार खुजली होती रहेगी.

    Itchy Ears:  क्या आपके कान में भी खुजली होती है,तो भूलकर भी न करें ये काम

    बहुत से लोग कान छिदवाने के लिए ईयरबड, पक्षियों के पंख और पेन-पेंसिल का इस्तेमाल करते हैं. इन सब से भी संक्रमण हो सकता है. इनसे कान में खुजली होती है.

    Itchy Ears:  क्या आपके कान में भी खुजली होती है,तो भूलकर भी न करें ये काम

    लेकिन अगर कान में खुजली बहुत ज्यादा हो, कान का कोई हिस्सा लाल हो जाए तो बिना स्वयं दवा लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना न भूलें.

    देश