
इन दिनों हीना खान 'पति-पत्नी और पंगा' शो में नजर आ रही हैं. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं हाल ही के एपिसोड में हीनाकी सासू मां भी शामिल हुईं, जिनके साथ एक्ट्रेस हंसी ठिठोली करती नजर आईं.

शो के दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरे दिन तरह-तरह का खाना बनाती हूं. हिना खाने के मसाले तक नहीं पहचानती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका किचन से बिल्कुल भी लेना देना है ही नहीं.

हिना की सास ने कहा कि ये केवल खाने को टेस्ट करती है और कह देती है कि इसमें नमक कम है या फिर इसमें वो चीज ज्यादा है. शो के होस्ट मुनव्वर इसपर मजाक करते नजर आते हैं.

मुनव्वर ने कहा कि मतलब आता कुछ नहीं है, और नखरे बहुत हैं." इस पर हिना की सास ने तुरंत हामी भरते हुए कहा, "नखरे… बहुत हैं." यह सुनते ही हिना हैरान रह गईं और सभी लोग हंस पड़े.

यहां बातचीत और तब बढ़ गई जब अविका ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि आप तो सास हैं. इस पर हिना की सासू मां ने कहा हां मैं सास तो हूं लेकिन इससे आखिर पंगे कौन लेगा? इसके बाद पूरे सेट पर ठहाके लगे.

हिना ने सोशल मीडिया पर इसका एक क्लिप शेयर किया. एक्ट्रेस ने इसका कैप्शन लिखा कि मेरी सासू मां सैसी हैं. अब सास किसकी है, भाई? यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.