'इसके बहुत नखरें हैं, कौन पंगे ले इससे', हिना खान की सास ने कही ऐसी बात; VIDEO हुआ वायरल

    'इसके बहुत नखरें हैं, कौन पंगे ले इससे', हिना खान की सास ने कही ऐसी बात; VIDEO हुआ वायरल

    इन दिनों हीना खान 'पति-पत्नी और पंगा' शो में नजर आ रही हैं. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं हाल ही के एपिसोड में हीनाकी सासू मां भी शामिल हुईं, जिनके साथ एक्ट्रेस हंसी ठिठोली करती नजर आईं.

    'इसके बहुत नखरें हैं, कौन पंगे ले इससे', हिना खान की सास ने कही ऐसी बात; VIDEO हुआ वायरल

    शो के दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरे दिन तरह-तरह का खाना बनाती हूं. हिना खाने के मसाले तक नहीं पहचानती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका किचन से बिल्कुल भी लेना देना है ही नहीं.

    'इसके बहुत नखरें हैं, कौन पंगे ले इससे', हिना खान की सास ने कही ऐसी बात; VIDEO हुआ वायरल

    हिना की सास ने कहा कि ये केवल खाने को टेस्ट करती है और कह देती है कि इसमें नमक कम है या फिर इसमें वो चीज ज्यादा है. शो के होस्ट मुनव्वर इसपर मजाक करते नजर आते हैं.

    'इसके बहुत नखरें हैं, कौन पंगे ले इससे', हिना खान की सास ने कही ऐसी बात; VIDEO हुआ वायरल

    मुनव्वर ने कहा कि मतलब आता कुछ नहीं है, और नखरे बहुत हैं." इस पर हिना की सास ने तुरंत हामी भरते हुए कहा, "नखरे… बहुत हैं." यह सुनते ही हिना हैरान रह गईं और सभी लोग हंस पड़े.

    'इसके बहुत नखरें हैं, कौन पंगे ले इससे', हिना खान की सास ने कही ऐसी बात; VIDEO हुआ वायरल

    यहां बातचीत और तब बढ़ गई जब अविका ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि आप तो सास हैं. इस पर हिना की सासू मां ने कहा हां मैं सास तो हूं लेकिन इससे आखिर पंगे कौन लेगा? इसके बाद पूरे सेट पर ठहाके लगे.

    'इसके बहुत नखरें हैं, कौन पंगे ले इससे', हिना खान की सास ने कही ऐसी बात; VIDEO हुआ वायरल

    हिना ने सोशल मीडिया पर इसका एक क्लिप शेयर किया. एक्ट्रेस ने इसका कैप्शन लिखा कि मेरी सासू मां सैसी हैं. अब सास किसकी है, भाई? यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

    देश