हेमंत सोरेन ने शेयर किया फुर्सत के पल की तस्वीरें, पत्नी कल्पना से चंपी कराते नजर आए

    22-11-24 15:02

    हेमंत सोरेन ने शेयर किया फुर्सत के पल की तस्वीरें, पत्नी कल्पना से चंपी कराते नजर आए

    झारखंड विधानसभा चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया, अब सभी की निगाहें शनिवार (23 नवंबर) को आने वाले चुनावी नतीजों पर हैं. इससे पहले गुरुवार को हेमंत सोरेन पूरी तरह से रिलैक्स दिखे.

    हेमंत सोरेन ने शेयर किया फुर्सत के पल की तस्वीरें, पत्नी कल्पना से चंपी कराते नजर आए

    फोटोज में कल्पना सोरेन की माता उनके सिर में और कल्पना सोरेन पति हेमंत सोरेन की सिर में चंपी करती दिख रही हैं.

    हेमंत सोरेन ने शेयर किया फुर्सत के पल की तस्वीरें, पत्नी कल्पना से चंपी कराते नजर आए

    तस्वीरों में देख सकते हैं सिर में चंपी करवाते समय सीएम हेमंत सोरेन अपने डॉगी के साथ खेलते दिख रहे हैं.

    हेमंत सोरेन ने शेयर किया फुर्सत के पल की तस्वीरें, पत्नी कल्पना से चंपी कराते नजर आए

    कल्पना सोरेने ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि चुनावी सभाओं और कल खत्म हुए मतदान के पश्चात आज मां की छांव में.

    देश