27-08-24 11:53
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय से सगाई कर ली है. कपल ने इंस्टाग्राम पर सगाई की प्यारी फोटोज शेयर की है, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है.
साझा की गई फोटोज में सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं. सगाई में नीलम ने गुलाबी रंग के लहंगे को पहना हुआ हैं. वहीं, सिद्धार्थ ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में बेहद ही स्मार्ट लग रहे हैं.
कपल्स को पहली बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की होली पार्टी में एक साथ देखा गया थाआपको बता दें सिद्धार्थ चोपड़ा की पहले दो बार सगाई हो चुकी थी,उनकी सगाई इशिता कुमार और कनिका माथुर से हुई थी, लेकिन शादी नहीं हुई.
भाई सिद्धार्थ की सगाई और शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा भारत आई है. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर भाई की सगाई की कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता को भी याद करती नजर आ रही हैं. सगाई में प्रियंका चोपड़ा ऑरेंज कलर के सूट में शानदार नजर आ रही हैं.
शेयर की गई फोटो में सिद्धार्थ और नीलम कोर्ट के पैपर्स पर साइन करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वे पूरे परिवार के साथ तस्वीरें लेते हुए नजर आ रहे हैं.
सगाई के बाद अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है. लेकिन अभी शादी की डेट की जानकारी साझा नहीं की है.