26-08-24 18:33
श्वेता तिवारी जो आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं ने साझा की जम्पसूट में स्टाइलिश तस्वीरें.
एक्ट्रेस की सदाबहार खूबसूरती फैंस को अपना दीवाना बना देती है. तस्वीरों के साझा होते ही फैंस अपने आप को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाएं. एक ने कहा संतुर मम्मी तो दूसरे ने कहा दिन पर दिन और जवान होती जा रही हैं.
एक्ट्रेस ने तस्वीरों में ग्रीन कलर का जम्पसूट पहन रखा है और वह तरह-तरह के पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने बेहद ही साधारण सा मेकअप कैरी किया है. उनका मेकअप durgedeepak76 द्वारा किया गया है और आउटफिट @madaboutfashion_kejal ने डिजाइन किया है.