10-07-24 12:29
अंबानी की नई बहू राधिका मर्चेंट ने अपने हल्दी पे कैरी किया ग्लैमर लुक.
उनहोंने अपने हल्दी लुक को पूरा करने के लिए फूल वाला दुपट्टा पहना.
साथ ही मर्चेंट ने खूबसूरत फूलों के आभूषण भी पहना.
उनके आभूषण मे लंबे फूलों वाले लटकन के साथ हाथ फूल, मांग टीका, गले के दो सेट और झुमके शामिल थे.
अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों को आधा बांधा था और बहुत ही कम मेकअप किया था.