Emraan Hashmi: जब इमरान हाशमी का नाम लिया जाता है, तो एक दौर के सिनेप्रेमियों के ज़हन में पहली तस्वीर आती है—स्क्रीन पर एक लंबा, इमोशनल या बेहद बोल्ड किसिंग सीन. हालांकि अब इमरान का सिनेमा भी बदल चुका है, उनकी स्क्रिप्ट चॉइस ज्यादा मैच्योर और कंटेंट-ड्रिवन हो चुकी है, लेकिन दर्शकों की याददाश्त में उनकी ‘किसिंग किंग’ वाली छवि आज भी ताज़ा है.
Emraan Hashmi: एक वक्त ऐसा भी था जब इमरान हाशमी की हर दूसरी फिल्म में किसिंग सीन अनिवार्य माना जाता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने करियर का सबसे लंबा किस उन्होंने किस एक्ट्रेस के साथ दिया था? जवाब है — ईशा गुप्ता.
Emraan Hashmi: साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘राज़ 3’ में इमरान और ईशा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी, लेकिन जो चीज़ सबसे ज़्यादा चर्चा में रही, वो था इन दोनों का लगभग 20 मिनट लंबा किसिंग सीन. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इमरान हाशमी के करियर का सबसे लंबा किसिंग सीक्वेंस माना जाता है — इतना लंबा कि खुद इमरान ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
Emraan Hashmi: हालांकि इससे पहले फिल्म ‘तुम मिले’ में इमरान ने सोहा अली खान के साथ भी एक इंटेंस और लंबा किसिंग सीन शूट किया था, लेकिन ‘राज़ 3’ वाला सीन उस पर भी भारी पड़ा. यही वजह रही कि एक समय तक उन्हें 'सीरियल किसर' की उपाधि से पुकारा जाने लगा था, जो खुद इमरान के लिए कभी-कभी बोझ भी बन गई.
Emraan Hashmi: इमरान ने करण जौहर के चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ में यह भी खुलकर बताया था कि उन्हें अब तक का सबसे अच्छा किसिंग एक्सपीरियंस जैकलीन फर्नांडिस के साथ हुआ था, जो फिल्म ‘मर्डर 2’ का हिस्सा था. वहीं, उन्होंने ये भी माना कि मल्लिका शेरावत के साथ दिया गया किसिंग सीन (फिल्म ‘मर्डर’) उन्हें आज तक सबसे खराब अनुभव की तरह याद है.
Emraan Hashmi: अब भले ही इमरान हाशमी ‘टाइगर 3’ जैसे एक्शन-ड्रिवन प्रोजेक्ट्स में नज़र आते हों और अपनी पुरानी छवि को पीछे छोड़ चुके हों, लेकिन उनके फैंस आज भी उन पुराने सीनों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. कुछ इमेज़ कभी पीछा नहीं छोड़तीं — और इमरान की 'किसिंग इमेज' उनमें से ही एक है.