26-07-24 12:01
आज पूरे देश में कारगिल दिवस मनाया जा रहा है. इसी बीच कैप्टन विक्रम बत्रा को भी बहुत याद किया जा रहा हैं जोकी कारगिल युद्ध के शेरशाह है.
जहा एक तरफ कैप्टन बत्रा की बात हो रही हैं वहीं दूसरी ओर डिंपल चीमा भी आज चर्चे मे हैं.
कैप्टन बत्रा 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थें.
डिंपल, कैप्टन बत्रा से बेहद प्यार करती हैं इसलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
डिंपल का यह मानना है की उनकी शादी कैप्टन बत्रा से तभी हो गई थी जब कैप्टन साहब ने धारदार हथियार से अपना अंगूठा काट लिया और फिल्मी स्टाइल में डिंपल के सिर पर अपने प्यार के रंग भर दिए.