
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के धर्मकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक बादल फटने से भीषण तबाही मच गई.

इस प्राकृतिक आपदा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. लगातारी बारिश की वजह से पूरे क्षेत्र में ही अफरा-तफरी जैसा माहौल मना हुआ है.

बादल फटने के बाद आई बाढ़ ने 100 से अधिक घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है.

प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने तत्काल राहत अभियान शुरू किया, जिसमें अब तक सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.