भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    08-11-24 15:37

    भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    इंडियन पॉलिटिक्स में लौह पुरुष कहे जाने वाले दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 95 वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी नेता उनको जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि लालकृष्ण अड़वाणी बीजेपी के लिए कैसे अहम है और इनके बारे में कुछ ऐसी खास बातें जिनके बारे में शायद ही किसी को पता है.

    भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    लालकृष्ण अड़वाणी बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं. ये बीजेपी के लिए कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने में अपना अहम रोल अदा किया था. ये 1980 में बीजेपी के गठन के बाद से ही पार्टी में बने रहे हैं. ये अपने राजनीतिक कार्यकाल में बीजेपी पार्टी से जुड़ते हुए कई अहम पदों के पदभार संभाल चुके है. जो बीजेपी के लिए भी गर्व की बात है.

    भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    राष्ट्रवाद के मूलभूत विचार के साथ आगे बढ़ने वाले लालकृष्ण अड़वाणी राजनीति में अपनी अनुठी छाप छो़ड़ते आए हैं. भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद से ही अड़वाणी वह शख्स और नेता बने जो पार्टी में सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष बने रहे. 3 दशक तक सांसद बने रहने के बाद इन्होंने गृह मंत्री और अटल जी की कैबिनट में उप-प्रधानमंत्री जैसे अहम पद संभाले.

    भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    अडवाणी के जीवनकाल के बारे में एक रोचक बात ये भी देखी गई है कि ये पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ कराची के एक ही स्कूल सेंट पैट्रिक हाईस्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा अडवाणी कराची के मॉडल हाईस्कूल में टीचर की नौकरी भी कर चुके हैं. जो उनके महंत ज्ञान को दर्शाता है.

    भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. बता दें कि आडवाणी 1947 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सचिव के पद पर रह चुके हैं. ये साल 1970 में राज्यसभा के सांसद बने. अपने राजनीतिक करियर में लगातार सफलता प्राप्त करने वाले आडवाणी 1998 से 2004 के बीच एनडीए सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. वहीं 2002 से 2004 के बीच में वे देश के सातवें उप प्रधानमंत्री बनें. ये उनकी राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी सफलता थी.

    भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    लालकृष्ण अडवाणी वह नेता माने जाते हैं जिन्होंने राजनीति को हिंदुत्व की राजनीति में बदलने में अपना अहम रोल निभाया. इन्होंने हिंदुत्व की राजनीति को बल देने के लिए गुजरात के सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथयात्रा निकाली. जिसकी वजह से देश की राजनीति धीरे-धीरे हिंदुत्व की राजनीति में उभरना शुरू हुई.

    भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण अड़वाणी है बीजेपी के लिए अहम, जानें उनके बारें में ये खास बातें

    लालकृष्ण अडवाणी को पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. बता दें कि साल 2015 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा इसी साल 31 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा था.

    देश