Akansha Ranjan Kapoor: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित कहानियों की मांग लगातार बढ़ रही है. ‘पंचायत’ जैसी हिट वेब सीरीज़ के बाद अब टीवीएफ की नई पेशकश ‘ग्राम चिकित्सालय’ ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. मनोरंजक कहानी, देहाती माहौल और सधे हुए अभिनय के दम पर यह सीरीज़ तेजी से लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ रही है.
Akansha Ranjan Kapoor: इस शो की सबसे खास बात रही है इसमें नजर आने वाला डॉ. गार्गी का किरदार, जिसे निभाया है अकांशा रंजन कपूर ने. पर्दे पर सादगी और मासूमियत से भरी इस डॉक्टर का किरदार निभाने वाली अकांशा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं.
Akansha Ranjan Kapoor: अकांशा की सोशल मीडिया पर मौजूदगी यह साफ जाहिर करती है कि वे केवल अभिनय तक सीमित नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल के मामले में भी लोगों के लिए एक ट्रेंडसेटर हैं. ‘ग्राम चिकित्सालय’ के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनके दोनों रूपों — ग्राम्य डॉक्टर और रियल लाइफ डीवा — को भरपूर सराह रहे हैं.
Akansha Ranjan Kapoor: 18 सितंबर 1993 को जन्मी अकांशा, एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता शशि रंजन फिल्ममेकर रहे हैं और बहन अनुष्का रंजन भी एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. साल 2020 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'गिल्टी' से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जहां उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा.
Akansha Ranjan Kapoor: इसके बाद वे 'रे' (2021), 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' (2022) और 'जिगरा' (2024) जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनीं और लगातार अपनी रेंज और प्रतिभा से इंडस्ट्री में जगह बनाती रहीं.
Akansha Ranjan Kapoor: अकांशा की आलिया भट्ट के साथ गहरी दोस्ती भी अक्सर चर्चा में रहती है. दोनों को साथ में कई इवेंट्स, ट्रैवल और पार्टीज़ में देखा गया है. सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है और उनकी दोस्ती को लोग अक्सर 'बेस्ट फ्रेंड गोल्स' की मिसाल के रूप में देखते हैं.
Akansha Ranjan Kapoor: 'ग्राम चिकित्सालय' में डॉ. गार्गी के किरदार के जरिए अकांशा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि गंभीर और भावनात्मक किरदारों में भी गहराई और सच्चाई से उतर सकती हैं. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिल को छुआ और उन्हें सीरीज की जान बना दिया.