
कतर देश की आबादी करीब 29 लाख है. अधिकतर आबादी राजधानी दोहा के आसपास ही रहती है.

कतर में प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार हैं. यह दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है.

कतर की आबादी का सिर्फ 15 प्रतिशत हिस्सा ही यहां का मूल नागरिक है. इस देश में पालने से लेकर कब्र तक सारी सरकारी सुविधाएं सरकार देती है.

कतर में लगभग 25 प्रतिशत भारतीय लोग रहते हैं. यहां पर बांग्लादेश, पाकिस्तान और अन्य देशों के लोग भी रहते हैं.

कतर की नागरिकता मिलना दुर्लभ है, क्योंकि यहां की सरकार इसकी अनुमति नहीं देती है.

कतर में 6 से 16 साल के बच्चों के लिए एजुकेशन फ्री है. सड़कों पर भिखारी नहीं नजर आते हैं.

दुनिया में तीसरा सबसे सुरक्षित देश कतर है. यहां पर बेरोजगारी दर 1 प्रतिशत से भी कम है.

कतर में धर्म की निंदा/ईश निंदा करने जाने पर 7 साल की सजा का सुनाई जाती है.

कतर में लोगों को वेतन, मजदूरी या भत्तों पर टैक्स नहीं देना पड़ता है.

प्रति व्यक्ति जीडीपी को देखें तो यह दुनिया का सबसे अमीर देश है. अमेरिका को भी टक्कर देता है.