IPL 2024: PBKS के खिलाफ 60 रनों से जीता RCB, कोहली ने खेली 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी

    पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी ने मैच को 60 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया. टीम की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली.

    RCB Beat PBKS by 60 Runs
    RCB Beat PBKS by 60 Runs

    RCB Beat PBKS by 60 Runs

    नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 181 रनों पर ऑलआउट हो गई. आरसीबी ने इस मैच को 60 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया. टीम की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली.

    विराट की बदौलत आरसीबी ने खड़ा किया 241 रनों का पहाड़

    आरसीबी की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. टीम की तरफ से विराट कोहली और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने बैटिंग की शुरुआत की. कोहली ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. विराट का स्ट्राइक रेट 195.74 का रहा. तीसरे नंबर पर विल जैक 12(7) सस्ते में आउट हुए. चौथे नंबर पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने भी 46(27) रन बनाकर टीम का अच्छा साथ दिया. इस तरह पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रनों का पहाड़ खड़ा कर दी.

    रिली रोसो के अलावा पंजाब का कोई बल्लेबाज नहीं चला

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह 6(4) और जॉनी बेयरस्टो 27(16) बैटिंग के लिए उतरे. तीसरे नंबर पर रिली रोसो ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन उनके अलावा टीम का को भी बल्लेबाज नहीं चल सका और टीम ने मुकाबले को 60 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया. आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद सिराज को मिले.

    यह भी पढ़ें- नवनीत राणा के विवादित बयान पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे बोले, उनकी और औवेसी की भाषा एक जैसी

    भारत