Bihar Politics: अब इस नाम से जाना जाएगा पटना का अटल पार्क, तेज प्रताप के फैसले पर भड़की बीजेपी

    बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया है. अब यह पार्क कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा.

    Bihar Politics: अब इस नाम से जाना जाएगा पटना का अटल पार्क, तेज प्रताप के फैसले पर भड़की बीजेपी

    बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया है. अब इस  पार्क को  कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा. कंकड़बाग स्थित इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था. 2018 में इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया.

    2018 में लोगों द्वारा यहां स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा भी स्थापित की गई और उसी दिन इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेई पार्क रखा गया.वहीं अब इस पार्क का नाम एक बार फिर से बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया गया है. आज मंत्री तेज प्रताप यादव करेंगे पार्क का उद्घाटन.

    बीजेपी ने कही ये बात 

    पटना के अटल बिहारी वाजपेई पार्क का नाम बदलने पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पोल खुल गयी है. नीतीश कुमार हमेशा अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते रहते हैं, लेकिन अब उन्हीं की सरकार में पटना में उनके पार्क का नाम बदला जा रहा है और नीतीश कुमार चुप बैठे हैं. वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि यह कदम बेहद अपमानजनक है.

    जेडीयू ने कहा- सरकार का फैसला नहीं

    वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्क का नाम बदलने पर राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी इसे लेकर नीतीश कुमार पर सवालिया निशान उठा रही है. वहीं, इस मामले में जेडीयू का कहना है कि इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है. जेडीयू प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा कि यह फैसला बिहार सरकार का फैसला नहीं है. इस पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है, उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जा सकेगी.