Germany Rail Accident: ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों के लिए रविवार की शाम एक भयानक हादसे में बदल गई, जब जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में एक पैसेंजर ट्रेन जंगल के बीच से गुजरते समय पटरी से उतर गई. यह ट्रेन सिगमारिंगन से उल्म जा रही थी और इस पर लगभग 100 यात्री सवार थे.
घटना स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 6:10 बजे हुई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
क्या हुआ हादसे के समय?
जर्मन रेल ऑपरेटर डॉयचे बान ने पुष्टि की है कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. रिडलिंगन शहर के पास यह ट्रेन घने जंगलों से होकर गुजर रही थी, जब हादसा हुआ.
फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती अटकलें खराब मौसम और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की ओर इशारा कर रही हैं.
मौसम बना मुसीबत?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, दक्षिणी जर्मनी में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश और तूफानी हवाएं चल रही हैं. ऐसे में लैंडस्लाइड की आशंका जताई जा रही है, जो हादसे का संभावित कारण हो सकता है.
राहत कार्य में नहीं छोड़ी कोई कसर
घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, और मेडिकल टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. कई घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया. कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. 40 किलोमीटर तक का ट्रैफिक रोक दिया गया है.
चांसलर मर्ज ने जताया दुख
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही उन्होंने कहा कि वो परिवहन और गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं और हरसंभव मदद दी जा रही है. हालांकि इस हादसे ने एक बार फिर जर्मन रेलवे सिस्टम की खामियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पहले भी हो चुके हैं बड़े हादसे
यह कोई पहली बार नहीं है जब जर्मनी में ट्रेन हादसा हुआ है:
जून 2022: बवेरियन एल्प्स के पास ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत
साल 1998: लोअर सेक्सोनी के एशेडे में हाई-स्पीड ट्रेन हादसे में 101 लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 28 July 2025: सावन के तीसरे सोमवार को किन राशियों की खुलेगी किस्मत? यहां पढ़िए