संसद में बजट सत्र उस वक्त हंगामेदार हो गया, जब सदन में ठोका-ठोकी की बात होने लगी. राज्यसभा में मंगलवार को सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐसी बात कह दी, जिससे पूरे सदन में सियासी गर्मी बढ़ गई. दरअसल, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष बोलने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन तभी उपसभापति ने उन्हें रोक दिया. उपसभापति हरिवंश का कहना था कि मल्लिकार्जुन खरगे सुबह एक बार बोल चुके हैं, और अब वे कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को बोलने का मौका देना चाहते थे. इसके बाद माहौल कुछ ऐसा बन गया कि मल्लिकार्जुन खरगे आग बबूला हो गए.