Paris Paralympics: भारत को मिला 25वां मेडल, कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज जीता

    भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में 25वां मेडल जीत लिया है. मेंस J1 कैटेगरी जूडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. परमार ने ब्राजील के खिलाड़ी एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया.

    Paris Paralympics India gets 25th medal Kapil Parmar wins bronze in judo
    Paris Paralympics: भारत को मिला 25वां मेडल, कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज जीता/Photo- Internet

    पेरिस: भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में 25वां मेडल जीत लिया है. मेंस J1 कैटेगरी जूडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. परमार ने ब्राजील के खिलाड़ी एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया. कपिल से पहले आर्चरी में हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल हार गई. दोनों को इटली की वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी ने 6-2 से हरा दिया.

    आज भारत का एथलेटिक्स में भी मेडल जीतने की उम्मीद है. पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए, यह देश का पैरालिंपिक में बेस्ट प्रदर्शन है. मेडल टैली में भारत फिलहाल 13वें नंबर पर है. भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक में 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे.

    जूडोका कपिल परमार को मिला ब्रॉन्ज मेडल

    भारतीय जूडोका कपिल परमार मेंस 60 किग्रा J1 कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार गए. उन्हें ईरान के खोराम बनिताबा ने 10-0 से हराया. हालांकि, ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने कमबैक किया और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. उन्होंने J1 कैटेगरी में ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकेंड में ही 10-0 से हरा दिया.

    आर्चरी में मिक्स्ड टीम ने सेमीफाइनल गंवाया

    हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड टीम आर्चरी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी. उन्हें इटली की नंबर-1 रैंक टीम ने 6-2 से हरा दिया. हरविंदर और पूजा अब स्लोवेनिया की टीम के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे.

    ये भी पढ़ें- पीएम मोदी सिंगापुर के मंत्री द्वारा आयोजित लंच में हुए शामिल, व्यापारिक संबंध बढ़ाने पर बनी सहमती

    भारत