पेरिस ओलंपिक का आज होगा आगाज, आर्चरी से होगी शुरुआत, आप भी देख पाएंगे लाइव

    फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने वाली है. हालांकि इन खेलों का उद्धघाटन 26 जुलाई से होने वाला है. लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत एक दिन पहले (25 जुलाई) से करेगा

    पेरिस ओलंपिक का आज होगा आगाज, आर्चरी से होगी शुरुआत, आप भी देख पाएंगे लाइव
    पेरिस ओलंपिक का आज होगा आगाज- फोटो- Social Media

    Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने वाली है. हालांकि इन खेलों का उद्धघाटन 26 जुलाई से होने वाला है. लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत एक दिन पहले (25 जुलाई) से करेगा. आपको बता दें कि इस बार भारत 117 सदस्यीय भारतीय दल खेलों में हिस्सा लेगा.

    आर्चरी से होगी शुरुआत

    भारत ने अब तक आर्चरी में  किसी भफी तरह के पदक नहीं जीता है. ऐसे में भारतीय एथलीट के पास यह टारगेट रहने वाला है कि इस खेल में उन्हें भारत को मेडल दिलवाना है. आइए आज होने वाले मैच के शेड्यूल पर भी एक नजर डाल लेते हैं.

    जानिए कब खेला जाएगा मैच

    महिला: दोपहर में 1pm बजे से वूमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा. महिलाओं में दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर हिस्सा ले रही हैं.  पुरुष: फिर शाम को 5:45pm बजे मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होगा. पुरुषों में बी. धीरज, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव हिस्सा ले रहे हैं.

    आप भी देख पाएंगे लाइव

    अगर आप मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो इसे लाइव प्रसारित किया जाने वाला है. इसके लिए आप Viacom 18 के स्पोर्ट्स 18 या फिर डीडी स्पोर्ट्स 1.0 के जरिए टीवी पर खेल के लाइव प्रसारण का लुत्फ उठा सकते हैं. इसी के साथ इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाइव दिखाया जाएगा. इसके लिए आपको जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करना होगा. जहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग एक दम मुफ्त देख सकते हैं आप.

    यह भी पढ़े: Paris Olympics 2024: भारत 25 जुलाई से करेगा शुरुआत, नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम

    भारत