Paris Olympics 2024 खेल का पहला दिन आज, मैदान में दिखेंगे 18 भारतीय खिलाड़ी, जानें आज का पूरा शेड्यूल

    Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस मॉं शुक्रवार को ओलंपिक खेलों की सेरेमनी देखने को मिली. ऐसे में इस ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज शनीवार को भारत 7 खेलों में कॉम्पिटीशन लड़ने वाला है.

    Paris Olympics 2024 खेल का पहला दिन आज, मैदान में दिखेंगे 18 भारतीय खिलाड़ी, जानें आज का पूरा शेड्यूल
    Paris Olympics 2024 खेल का पहला दिन आज- Photo Credit: @JioCinema

    Paris Olympics 2024:

    पेरिसः फ्रांस की राजधानी पेरिस मॉं शुक्रवार को ओलंपिक खेलों की सेरेमनी देखने को मिली. ऐसे में इस ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज शनीवार को भारत 7 खेलों में कॉम्पिटीशन लड़ने वाला है. इनमें कॉम्पिटीशन में बैडमिंटन, निशानेबाजी, मुक्केबाजी, रोइंग, हॉकी, टेबल टेनिर और टेनिस जैसे खेल शामिल होने वाले हैं. जिनमें भारत चुनौती पेश करेगा. आपको बता दें कि इन खेलों में 18 खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी पूल-बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

    यह होंगे भारतीय खिलाड़ी

    भारत के एथलीट 27 जुलाई को एक्शन में दिखेंगे. 27 जुलाई को भारत शूटिंग, बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी की टीम और टेनिस में रोहन बोपन्ना भी मेंस डबल्स में खेलते दिखेंगे. भारत रोविंग और बॉक्सिंग में भी बेहतर करने का प्रयास करेगा. इस बीच हॉकी में भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी.

    यह होगा खेल का शेड्यूल

    दोपहर 12.30 बजेः 10 मीटर एयर राइफल- मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन, खिलाड़ीः संदीप सिंह, अर्जुन बबूटा, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल इसके बाद दोपहर 2.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स क्वालिफिकेशन इनमें खिलाड़ीः सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा भाग लेंगे.

    वहीं दोपहर 4.00 बजेः 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन्स क्वालिफिकेशन इनमें खिलाड़ीः मनु भाकर, रिदम सांगवान होंगे. टेनिस का खेल दोपहर 3.30 बजेः मेन्स डबल्स इनमें खिलाड़ीः रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी शामिल होंगे. बैडमिंटन का खेल शाम 7.10 बजेः खेला जाएगा इनमें  मेन्स सिंगल्स खिलाड़ीः लक्ष्य सेन होंगे शामिल.

    बैडमिंटन का खेल शाम 8.00 बजेः मेन्स डबल्स खिलाड़ीः सात्विसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी होंगे. टेबल टेनिस शाम 7.15 बजेः मेन्स सिंगल्स खिलाड़ीः हरमीत देसाई

    इवेंटः हॉकी रात 9.00 बजेः मेन्स ग्रुप बी भारत बनाम न्यूजीलैंड होगा.

    बैडमिंटन रात 11.50 बजेः वुमेन्स डबल्स, खिलाड़ीः तनिशा क्रास्टो और अश्विनी पोन्नप्पा वहीं बॉक्सिंग- नॉर्थ पेरिस अरेना रात 12.05 बजेः वुमेन्स 54 किलो खिलाड़ीः प्रीति बनाम थी किम वी वो (वियतनाम)

    यह भी पढ़े:  पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन से पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी और हमला

    भारत