Panchayat Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देसी कंटेंट की बात हो और वेब सीरीज पंचायत का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है? अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत का चौथा सीज़न हाल ही में रिलीज हुआ और इसे लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि, कहानी में इस बार राजनीति का तड़का ज़्यादा है और कॉमेडी थोड़ी हल्की है, लेकिन फुलेरा गांव की मासूमियत और सादगी ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया है. अब इस सीज़न के बाद एक सवाल लोगों के मन में फिर उठ खड़ा हुआ है कि क्या फुलेरा वाकई में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में है? तो चलिए, अब इसका सही जवाब आपको देते हैं.
यहां है असली फुलेरा गांव
पंचायत सीरीज में जो फुलेरा गांव दिखाया गया है, वह असल में उत्तर प्रदेश के बलिया में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में स्थित है. सोशल मीडिया पर पंचायत के असली शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें गांव की गलियां, सचिवालय (पंचायत ऑफिस), लाइब्रेरी, प्रधान जी का घर, मंदिर और खेत साफ दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मची है फुलेरा दर्शन की होड़
जैसे ही महोदिया की तस्वीरें वायरल हुईं, पंचायत फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई. कई यूज़र्स ने पंचायत के फेमस लोकेशन जैसे ‘विकास का घर’, ‘बम बहादुर का कबूतर फॉर्म’, ‘दो बच्चे मीठी खीर...’ वाली दीवार को देखने की मांग भी कर डाली. एक यूजर ने तो मज़ाक में पूछा — “क्या विधायक जी का बंगला भी दिखेगा?” वहीं दूसरे ने लिखा — “अब तो अगली छुट्टियां फुलेरा घूमने ही जाऊंगा.”
So I decided to drive down to Mahodiya village today, some 55 kms from Bhopal, which is fictionalised as #Phulera village in the web series #Panchayat.
— Shubhendu (@BBTheorist) June 26, 2025
Here’s a thread (with commentary) of everything I saw there —
1/9 pic.twitter.com/yU2vB22BwJ
महोदिया बन रहा है टूरिज़्म हॉटस्पॉट
सीरीज की लोकप्रियता ने महोदिया गांव को अचानक सुर्खियों में ला दिया है. अब लोग इस शांत गांव को असल जिंदगी में देखने के लिए उत्साहित हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि पंचायत की सादगी ने न सिर्फ दिलों को छुआ है, बल्कि अब यह एक देसी टूरिज्म स्पॉट भी बनता जा रहा है.
राजस्थान में भी है फुलेरा गांव
मजेदार बात यह है कि भारत में दो फुलेरा गांव हैं. एक मध्य प्रदेश में और दूसरा राजस्थान के जयपुर जिले में है. जबकि उत्तर प्रदेश के बलिया में कोई फुलेरा गांव नहीं है, जैसा कि सीरीज में दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ें: एकता कपूर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने सफर और परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने पर रखी अपनी राय