India Vs Australia Final : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, सुरक्षा को लेकर कटघरे में स्थानीय पुलिस

भारत24 डिजिटल डेस्क; IND vs AUS Final: इन दिनों इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, जिसमें हज़ारों लोगों की अब तक जान जा चुकी है. और ये सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में पुलिस ने एक फिलिस्तीन समर्थक को गिरफ्तार कर लिया है. वह मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर ग्राउंड में घुस गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. इसके पहले भी कोलकाता के ईडन गार्डेन में हुए बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुकाबले में भी कुछ फिलिस्तीनी समर्थक नजर आए थे.

दरअसल, अहमदाबादा में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में एक फिलिस्तीन समर्थक अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़कर क्रिकेट ग्राउंड में घुस गया. जिससे कि अफरा-तफरी के माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इसके पहले भी जब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीज कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच खेला जा रहा था, तो कुछ फिलिस्तीनी समर्थक उस दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए दिखाई दिए थे.

पुलिस ने 4 समर्थकों को लिया हिरासत में

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. उन सभी ने मैच के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाया और उसका झंडा लहराया था. कोलकाता पुलिस ने इस मामले में कहा था कि पूछताछ के लिए इन फिलिस्तीन समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे जानना चाहती थी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

ये भी पढ़ें-  India Vs Australia Final Live: केएल राहुल 66 रन बनाकर आउट, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी क्रीज पर, स्कोर- 203/5