पाकिस्तान में कुर्ती को लेकर उठा बवाल, भीड़ ने चारों और से किया महिला का घेराव, Video वायरल

    पाकिस्तान में कुर्ती को लेकर उठा बवाल, भीड़ ने चारों और से किया महिला का घेराव, Video वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल ( pakistan woman kurti viral video) हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तानी महिला की ड्रेस को देखकर लोग आग-बबूला हो उठे। लोग महिला की कुर्ती को देख इतने भड़क उठे कि उसे हिरासत में लेना पड़ा। इसका एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला 

    पहनावे के कारण जाना पड़ा पुलिस स्टेशन

    क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि कोई व्यक्ति कपड़ों के चलते पुलिस स्टेशन जाना पड़े। इस महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रही महिला को पोशाक पहनना भारी पड़ गया। दरअसल कई लोगों का यह दावा है कि महिला की कुर्ती पर कुरान की आयत लिखी हैं। जब महिला एक रेस्तारां पर पहुंची थी, तभी महिला की पोशाक को देखकर भीड़ आक्रोशित हो गई। भीड़ ने महिला को होटल में चारों ओर से घेर लिया। 

    अचानक भीड़ ने महिला को घेरा

    मामला इतना बढ़ा कि चारो ओर से लोगों ने उस महिला को घेरना शुरु कर दिया। जिसे देख वह घबराई। बात आरोप तक पहुंच गई। भीड़ द्वारा महिला पर अपमान करने का भी आरोप लगा दिया गया। लेकिन इस मामले को संभालने के लिए सही समय पर इलाके की पुलिस अधिकारी एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी पहुंच गईं, और महिला को उस भीड़ से निकाल कर अपने साथ थाने ले गईं। 

    महिला अधिकारी की हो रही तारीफ

    अब इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा महिला अधिकारी की काफी तारीफ की जा रही है। दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि गुलबर्ग लाहौर की बहादुर एसडीपीओ एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी ने एक महिला को हिंसक भीड़ से बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी। इस साहसिक कार्य के लिए, पंजाब पुलिस ने वीरता पुरस्कार के लिए उस महिला की रिकमंड की है।

    कुरान का अपमान करने का इरादा नहीं था

    इस संबंध में महिला की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उनका कहना है कि मुझे यह कुर्ता पसंद था। इसलिए मैने इसे खरीद लिया। मेरा इरादा कुरान का अपमान करना बिल्कुल नहीं था। महिला ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सोचा नहीं था कि लोग इस तरह सोचेंगे। कुरान का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं इस घटना के लिए माफी मांगती हूं।'