‘सच्चाई बोलने की कीमत चुकाई..’ मुद्दे उठाना जारी रखूंगा... बंगला छोड़ने पर बोले राहुल गांधी

    बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंपने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो बंगला मुझे 19 साल तक हिंदुस्तान की जनता ने दिया. सबसे पहला मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं.

    ‘सच्चाई बोलने की कीमत चुकाई..’ मुद्दे उठाना जारी रखूंगा... बंगला छोड़ने पर बोले राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना सरकारी बंगला 12 तुगलक लेन खाली कर दिया है, राहुल ने बंगला खाली करने के बाद वहां पर मौजूद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है और मैं आगे भी सच्चाई के साथ देश के मुद्दे उठाता रहूंगा. चाहे मुझे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े.

    मैं जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं: राहुल

    बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंपने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो बंगला मुझे 19 साल तक हिंदुस्तान की जनता ने दिया. सबसे पहला मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. और सच्चाई बोलने की कीमत है आजकल. मैं इस कीमत को चुकाता रहूंगा. उसके लिए कोई भी कीमत हो मैं चुकाऊंगा.

    लाइट स्विचऑप करते हुए नजर आए राहुल गांधी

    आपको बताते चले कि राहुल गांधी ने बंगला खाली करने का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि वह एक कमरे से दूसरे कमरे में लाइट को स्विचऑफ कर रहे है. इसके बाद ताला लगाने के बाद चाबी अधिकारियों को सौंपते नजर आ रहे है. इस वीडियो में वो ये भी कहते हुए नजर आ रहे है कि मुझे ये बंगला 19 साल पहले जनता ने दिया था...जिसका मैं उनका धन्यवाद देता हूं.

    मेरे भाई को सच बोलने की सजा मिली: प्रियंका

    वहीं, दूसरी ओर बहन प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा भाई सही बोल रहा है कि उसने सरकार के खिलाफ सच बोलने की हिम्मत की है और इसकी उसे सजा मिली है. लेकिन लड़ाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दोषी मानते हुए 2 साल की सजा दी थी. इसके बाद ही उन्हें संसद से अयोग्य करार दिया गया. सांसदी जाने के बाद राहुल को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करना था और बंगले का कल आखिरी दिन था.