'हमारा लक्ष्य 2030 तक कपड़ा निर्यात को तीन गुना बढ़ाकर 9 लाख करोड़ रुपये करना है', बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत का कपड़ा निर्यात तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

    Our target is three-fold increase in textile exports to Rs 9 lakh crore by 2030 PM Modi
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत का कपड़ा निर्यात तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और 2030 तक इसे 9 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य है. भारत टेक्स 2025 में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट के रूप में उभर रहा है.

    क्या बोले पीएम मोदी?

    राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "आज हम दुनिया के छठे सबसे बड़े कपड़ा निर्यातक हैं. हमारा कपड़ा निर्यात तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अब हमारा लक्ष्य इसे 2030 तक नौ लाख करोड़ रुपये तक ले जाना है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आज लोगों का उत्साह देखकर मुझे लगता है कि आप सभी मेरे लक्ष्य को गलत साबित कर देंगे और उससे पहले ही काम पूरा हो जाएगा." 

    उन्होंने कहा, "भारत टेक्स अब एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट के रूप में उभर रहा है. इस बार वैल्यू चेन का पूरा स्पेक्ट्रम एक साथ इसमें भाग ले रहा है, जिसमें बारह सेगमेंट शामिल हैं. भारत टेक्स दुनिया भर के नीति निर्माताओं, सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं के लिए जुड़ाव, सहयोग और साझेदारी के लिए एक मजबूत मंच बन रहा है."

    'हमने जो बीज बोया है...'

    उन्होंने कहा, "यह देश के लिए संतोष की बात है कि हमने जो बीज बोया है, वह आज वट वृक्ष बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. भारत टेक्स अब एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट बन रहा है. मैं इस कार्यक्रम में शामिल सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना करता हूं और इससे जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दशक में भारत के कपड़ा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दोगुना हो गया है और उन्होंने इसका श्रेय कड़ी मेहनत और सतत नीति को दिया.

    उन्होंने कहा, "आज, भारत टेक्स 2025 में 120 से अधिक देश भाग ले रहे हैं. यहां आने वाले उद्यमी 120 देशों की संस्कृति और सांस्कृतिक आवश्यकताओं से परिचित हो रहे हैं. उन्हें अपने कारोबार को स्थानीय से वैश्विक स्तर पर ले जाने के अवसर मिल रहे हैं. भारत टेक्स हमें हमारी परंपरा के साथ-साथ विकसित भारत की झलक भी दिखाता है. हमने जो बीज बोया है, वह बहुत तेजी से बढ़ रहा है."

    ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने Bharat Tex 2025 में प्रदर्शनी का दौरा किया, प्रतिभागियों से की बातचीत