Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को काफी सस्ते में खरीदने का मौका, ऐसे उठाए फायदा

    गूगल के इस लेटेस्ट सीरीज के दोनों स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठते हुए सस्ते में खरीदा जा सकता है.

    Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को काफी सस्ते में खरीदने का मौका, ऐसे उठाए फायदा

    Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. गूगल के इस लेटेस्ट सीरीज के दोनों स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठते हुए सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

    Google Pixel 7 ऑफर्स 

    दोनों ही फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स के तहत सस्ते में खरीदा जा सकता है. साइट पर Google Pixel 7 को 59,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. लेकिन अगर आप खरीदारी के दौरान एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 23,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. 

    Google Pixel 7 Pro ऑफर्स 

    Google Pixel 7 Pro की बात करें तो इसे 84,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. लेकिन अगर आप खरीदारी के दौरान एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 23,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. साथ ही फोन को 1000 रुपये महीने के एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है. 

    Google Pixel 7 फीचर्स 

    गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन 6.32 इंच फुल HD OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz और (2,400 x 1,080) पिक्सल है। फोन में पावर के लिए ऑक्टा-कोर Tensor G2 SoC दिया गया है। 

    Google Pixel 7 कैमरा 

    फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी की माने तो फोन की बैटरी 72 घंटे का बैकअप देगी। पिक्सल 7 डुअल सिम नैनो और ई-सिम सपोर्ट के साथ आता है। 

    Google Pixel 7 Pro फीचर्स 

    गूगल पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच का Quad-HD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और (3,120 x 1,440) पिक्सल के साथ आता है। वहीं, पिक्सल 7 की तरह ही पिक्सल 7 प्रो में भी अन्य फीचर दिए गए हैं। 

    Google Pixel 7 Pro कैमरा 

    कैमरा सेक्सन की बात करें तो पिक्सल 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।