जन्माष्टमी पर बदलेगा बांके बिहारी मंदिर के पट खुलने का समय, प्रशासन ने कर ली है भीड़ प्रबंधन की तैयारी

    वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर भीड़ प्रबंधन के इंतजामों की जानकारी आज मथुरा प्रशासन हाईकोर्ट के समक्ष सरकार के अधिवक्ता (वकील) के माध्यम से रखेगा.

    Opening time of Banke Bihari temple will change on Janmashtami administration has made preparations for crowd management
    जन्माष्टमी पर बदलेगा बांके बिहारी मंदिर के पट खुलने का समय, प्रशासन ने कर ली है भीड़ प्रबंधन की तैयारी/Photo- Internet

    मथुरा: वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर भीड़ प्रबंधन के इंतजामों की जानकारी आज मथुरा प्रशासन हाईकोर्ट के समक्ष सरकार के अधिवक्ता (वकील) के माध्यम से रखेगा. बांक बिहारी कॉरिडोर की रिव्यू पिटीशन पर 5 अगस्त को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से इस संबंध आठ अगस्त को जवाब मांगा था.

    प्रशासन ने जवाब की रिपोर्ट तैयार की है. इसमें भीड़ प्रबंधन के इंतजामों के बारे में बताया गया है. साथ ही चार अन्य बिंदु भी लिखे हैं, जिसमें पहला बिंदु मंदिर की समय अवधि बढ़ाने की मांग से संबंधित है. इसमें कहा है कि दर्शन का समय अभी सुबह और शाम की पाली में सवा आठ घंटे के करीब है. इसे हमेशा के लिए 12 घंटे करने की अनुरोध किया है.

    जन्माष्टमी की रात को मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग का आदेश

    इसके अलावा बांकेबिहारी को गर्भगृह के बजाए जगमोहन में विराजित कराने, मंदिर परिसर के अंदर भीड़ नियंत्रण को बैरिकेडिंग कराने, साल में एक बार जन्माष्टमी की रात को होने वाली मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग कराने संबंधी आदेश देने का अनुरोध किया है.

    वहीं, भीड़ प्रबंधन के तहत किए इंतजामों के विषय में रिपोर्ट में लिखा है कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर वाहन पार्किंग बनाई गई हैं. जूता घर, प्रवेश और निकासी द्वार के इंतजाम किए गए हैं. वहीं, मंगला आरती के समय 500 के करीब लोगों को ही परिसर में प्रवेश देने और आरती के बाद धीरे-धीरे अन्य श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश के इंतजाम किए जाएंगे.

    ये भी पढ़ें- Paris Olympics: अमन सहरावत पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    भारत