Meesho देने जा रही है 5 लाख नौकरियों की सौगात, अपडेट कर लीजिए अपना बायोडाटा; जानें कब करना होगा अप्लाई

Online Jobs in Meesho: अगर आप युवा हैं और ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में जॉब तलाश रहे हैं तो आपका वक्त आने वाला है. आगामी कुछ दिनों में आप नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मीशो (online shopping company meesho) त्योहारी सीजन में करीब 5 लाख नौकरियों का तोहफा देने जा रही है.

त्योहारी सीजन में 3 लाख लोगों की नियुक्त

बताया जा रहा है कि लगातार विस्तार कर रही मीशो कंपनी भविष्य की तैयारी में जुट गई है. ऐसे में वह अपने खरीदारों की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए करीब 3 लाख से अधिक त्योहारी सीजन में कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी.

सीजनल जॉब्स में 50% की बढ़ोतरी

सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स फर्म मीशो (SoftBank-backed e-commerce firm Meesho) के अधिकारियों के अनुसार, त्योहारी सीजन में निश्चित तौर पर मांग में तेजी से इजाफा होगा. ऐसे में हम अपने उपभोक्ताओं का पूरा ध्यान रखते हुए लोगों की नियुक्ति करेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है. इससे कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, तो साथ भी अच्छी बनेगी. 

टियर-3 और 4 में मांग को करेंगे पूरा

 मीशो कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लोडशेयर, डेल्हीवरी, शैडोफैक्स, ईकॉम एक्सप्रेस, डीटीडीसी, इलास्टिक रन और एक्सप्रेसबीज जैसी थर्ड पार्टी भी 2 लाख नौकरी क्रिएट करेंगे. यह भी बताया गया है कि 2 लाख नौकरियों में से 60 प्रतिशत अवसर टियर-3 और अन्य टियर-4 के अंतर्गत आने वाले शहरों में होंगे. 

मीशो कंपनी के मुख्य पूर्ति अधिकारी सौरभ पांडे (Saurabh Pandey, Chief Fulfillment Officer, Meesho Company) का कहना है कि हम अपने उपभोक्ताओं का अनुभव बेहतर करने और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने पर ध्यान दें। इसके तहत ही जरूरत के हिसाब से करीब 3 लाख नौकरियों को क्रिएट किया जा रहा है, यह त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.