लखनऊ में युवती से बदसलूकी मामले पर सीएम योगी ने कहा, एक पवन यादव, दूसरा मोहम्मद अरबाज, पूरी लिस्ट मेरे पास

    सीएम योगी ने विधानसभा में लखनऊ में लड़की से बदसलूकी मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट आ गई है. पहला अपराधी है- पवन यादव. दूसरा अपराधी है- मोहम्मद अरबाज.

    On the issue of misbehavior with a girl in Lucknow CM Yogi said one is Pawan Yadav the other is Mohammad Arbaaz I have the complete list
    सीएम योगी विधानसभा में/Photo- Internet

    लखनऊ: सीएम योगी ने विधानसभा में लखनऊ में लड़की से बदसलूकी मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट आ गई है. पहला अपराधी है- पवन यादव. दूसरा अपराधी है- मोहम्मद अरबाज. फिर सीएम ने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा- ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग. इनके लिए हम सद्भावना ट्रेन चलाएंगे क्या? इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी. अब आप चिंता मत करो.

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा- हमारे लिए महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा है. इसीलिए हमने हर बहन-बेटी को आश्वस्त किया है. इसको हमने गंभीरता से लिया है. पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड किया. जो भी अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा, वो खुद ही भुगतेगा. मैं आपसे भी यहीं कहूंगा कि आप अपने लोगों को समझाएं कि कानून में चलें.

    मैं यहां नौकरी नहीं करने आया हूं- योगी

    सीएम योगी ने कहा- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं. अगर मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे मठ में मिल जाती. मैं यहां लोगों की सुरक्षा के लिए आया हूं. फिर सीएम ने बकरी और किसान की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा- यहां से शिवपाल जी भाग गए. 2027 में सपा सफाचट हो जाएगी.

    सीएम ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा- तहसीलों पर आप भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. लेखपालों से चाचा और भतीजा वसूली करते थे. आपको (विपक्ष) बुलडोजर से डर लगता है, लेकिन ये बुलडोजर निर्दोष के लिए नहीं है, ये उन अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों, व्यापारी और बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं.

    अपराधियों को माला पहनाएंगे क्या

    सीएम योगी ने आगे कहा- सपा कहती है कि साहब अपराधियों को गोली मार देते हैं, तो क्या हम अपराधियों को माला पहनाएंगे? ये लोग समाज के लिए कोढ़ हैं. हम अगर इस कोढ़ को नहीं हटाएंगे, तो काम नहीं चलेगा. कांग्रेस और सपा को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट-खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें. मैं कह सकता हूं कि ये सरकार मजबूती के साथ चलेगी.

    ये भी पढ़ें- IPL मालिकों की बैठक: DC इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ, SRH चाहता है 7 रिटेंशन