मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रदेश का पहला संविधान साहित्य पार्क बनकर तैयार हो गया है. इस अनोखे पार्क का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. इसका उद्देश्य आम नागरिकों, खासकर नई पीढ़ी को संविधान से जोड़ना और उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है.