ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत, सुरक्षा में तैनात ASI के गोली मारने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

    Odisha Health Minister Naba Das: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास के ऊपर झारसुगुड़ा जिले में एक पुलिसकर्मी ने सीने में गोली मार दी थी जिसके बाद भुवेश्वर के अपोलो अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया था यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली.

    ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत, सुरक्षा में तैनात ASI के गोली मारने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज
    ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत, सुरक्षा में तैनात ASI के गोली मारने के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

    ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास नहीं रहे, एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कैबिनेट मंत्री नब किशोर दास के ऊपर झारसुगुड़ा जिले के बृजनगर के पास हमला किया गया था. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने सीने में गोली मारी थी जिसके बाद भुवेश्वर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 

    आरोपी ASI से पूछताछ कर रही पुलिस

    सुरक्षा में तैनात ASI गोपाल दास गांधी चौक में तैनात था उसपर आरोप हैं कि उसने अपने सर्विस रिवाल्वर से 4-5 राउंडर गोली चलाकर नब दास को बुरी तरह से घायल कर दिया. आरोपी ने गोली क्यों चलाई इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक आसपास मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को गोली चलाकर भागते हुए देखा था. 

    आरोपी पुलिसकर्मी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

    भुवनेश्वर एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था

    मंत्री नब दास की हालत गंभीर होने पर उन्हें भुवनेश्वर एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था, जहां भुवनेश्वर अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. सीएम नवीन पटनायक भी परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे. 

    सीएम ने दिए जांच के आदेश 

    राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने अपने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा कि मैं स्तब्ध हूं, इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी. 

    आरोपी की पत्नी ने बताया मानसिक बीमार 

    आरोपी पुलिसकर्मी की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हमें घटना की जानकारी न्यूज से मिली, वह 6 महीने से घर नहीं आया था, पिछले 6-7 साल से वह मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा है. दवाई लेने के बाद सामान्य हो जाता था. '