मुंबई : रोमांटिक थ्रिलर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का दूसरा गाना 'क्या हाल है' रिलीज़ हो गया है. यह गाना तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल द्वारा निभाए गए किरदारों के बीच के रिश्तों को दिखाता है.
सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर द्वारा गाए गए 'क्या हाल है' के बोल कुमार ने लिखे हैं.
टी-सीरीज ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "प्यार की कहानी अब होगी बयान क्योंकि आ गया है #क्याहाल है, गाना रिलीज हो गया है! #फिर आई हंसी दिलरुबा 9 अगस्त को स्ट्रीमिंग, सिर्फ @नेटफ्लिक्स पर".
यह भी पढे़ं : 'वे लोग हमारे भाई-बहन हैं, हमें वहां जल्द शांति की उम्मीद', बांग्लादेश हिंसा पर बोले शशि थरूर
पिछले महीने आया था फिल्म का पहला गाना
पिछले महीने, निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था.
'हंसते हंसते' शीर्षक वाले इस गाने को सचेत टंडन ने गाया है, जबकि संगीत सचेत-परंपरा की जोड़ी ने दिया है. राज शेखर ने इसके बोल लिखे हैं.
हाल ही में, निर्माताओं ने रोमांटिक थ्रिलर का ट्रेलर जारी किया.
ट्रेलर में रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) अपने अशांत अतीत से आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं, हालांकि, उन्हें अपने जीवन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अभिमन्यु (सनी कौशल) जैसे नए किरदारों के साथ, रानी और रिशु के जीवन में और भी नए मोड़ आते हैं.
यह भी पढे़ं : दिल्ली शराब नीति मामले में HC ने CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली CM केजरीवाल की याचिका खारिज की
जिमी शेरगिल का किरदार बढ़ाता है तनाव
अधिकारी मृत्युंजय, जिन्हें मोंटू चाचा के नाम से भी जाना जाता है और जिमी शेरगिल द्वारा निभाया गया किरदार तनाव को बढ़ाता है. वह एक नये बेहतरीन अधिकारी हैं जो निजी बदले के साथ रानी और रिशु के धोखे के जाल का भंडाफोड़ करना चाहता है. जब पुलिस फिर से उनके पीछे पड़ जाती है, तो जोड़ी साथ रहने की अपनी पुरानी, रणनीति का सहारा लेती है, यह सोचकर कि वे इस दुनिया में किस पर भरोसा कर सकते हैं जहां हर मोड़ पर खतरा मंडराता है.
जयप्रदा देसाई ने निर्देशित की है ये फिल्म
जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल हैं. आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित और भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित, यह प्रोजोक्ट नेटफ्लिक्स, टी-सीरीज़ फिल्म्स और कलर येलो प्रोडक्शंस ने बनाया है. फिल्म के सह-निर्माता शिव चनाना और कनिका ढिल्लन हैं, जो लेखिका भी हैं. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' 9 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी.
यह भी पढे़ं : महंगाई के मोर्चे पर सब कुछ ठीक नहीं, RBI की रेपो रेट में कटौती की संभावना नहीं : एक्सपर्ट