सिरसा (हरियाणा): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि हरियाणा में आप के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और दिल्ली की जनता से कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह ईमानदार हैं तो ही उन्हें चुनें.
पूरी दुनिया में कोई नहीं मानता कि केजरीवाल चोर है
केजरीवाल ने हरियाणा के डबवाली विधानसभा में रोड शो के दौरान कहा, "पूरी दुनिया में कोई नहीं मानता कि केजरीवाल चोर है. कोई नौकरी भी नहीं छोड़ता, लेकिन मैंने इस्तीफा दे दिया है और दिल्ली की जनता से कहा है कि मुझे अपना सीएम तभी चुनें जब आपको लगे कि मैं ईमानदार हूं. अगर आप मुझे दोबारा वोट देंगे, तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा."
खुद को हरियाणा का बेटा बताते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया, "बीजेपी ने आपके बेटे को तोड़ने की बहुत कोशिश की, मुझे प्रताड़ित किया और मेरी दवाइयां बंद कर दीं. लेकिन मैं हरियाणा का लड़का हूं, वे किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा के व्यक्ति को नहीं."
हरियाणा में आप के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती
दिल्ली आबकारी नीति मामले में इस महीने की शुरूआत में तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल ने कहा, "हरियाणा में आप के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती. यह मेरी जिम्मेदारी है कि हमारे समर्थन से जो भी सरकार बने, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हरियाणा में बिजली मुफ्त दी जाए."
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत आज मंडी-डबवाली में विशाल रोड शो। LIVE https://t.co/eoQiUDyMPc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 23, 2024
इस बीच, कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा टिकटों को लेकर कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के लिए भी कांग्रेस में अंदरूनी कलह है.
हरियाणा के जगाधरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "हुड्डा पिता और पुत्र आपस में लड़ रहे हैं. वे टिकट बंटवारे को लेकर भी लड़ रहे हैं. भाजपा में मनोहर लाल खट्टर ने खुद युवा नेता नायब सिंह सैनी के लिए अपनी सीट छोड़ दी."
हरियाणा 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहा है
वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि हर दसवां सैनिक हरियाणा से आता है. मैं उन माताओं को नमन करता हूं जो अपने बेटों को हमारी सुरक्षा के लिए भेजती हैं. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि हरियाणा 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहा है. हमारे जवानों ने भी यह मांग उठाई है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी इस पर सहमति नहीं जताई. भाजपा ने 2014 में सरकार बनाई और 2015 में वन रैंक वन पेंशन योजना पारित की. सुरक्षाकर्मियों के बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए."
ये भी पढ़ें- हमें भारत में बने अपने गूगल पिक्सल फोन पर गर्व है, PM Modi के साथ गोलमेज बैठक के बाद बोले CEO सुंदर पिचाई