नई दिल्ली: देशभर में हाईवे यात्रा को आसान और सुगम बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है. अब निजी वाहनों (नॉन-कमर्शियल) के लिए FASTag आधारित वार्षिक पास उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹3,000 प्रति वर्ष तय की गई है. इस सुविधा की शुरुआत 15 अगस्त 2025 से की जाएगी. यह नया विकल्प खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो नियमित रूप से नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं.