हर मौके पर अपने रॉयल और एलिगेंट लुक से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली नीता अंबानी ने इस बार गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक बार फिर अपने पारंपरिक अंदाज़ से लोगों का ध्यान खींचा. एंटीलिया में बप्पा का स्वागत भव्य तरीके से किया गया, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बनी नीता अंबानी की चमचमाती बनारसी साड़ी और उनका 200 साल पुराना हार, जिसकी कीमत और खासियत जानकर कोई भी दंग रह जाए.
नारंगी साड़ी में बिखेरा पारंपरिक आकर्षण
नीता अंबानी ने गणेश चतुर्थी पर नारंगी रंग की बनारसी सिल्क साड़ी पहनकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पारंपरिक लुक कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. इस साड़ी की सबसे खास बात थी इसका गोल्डन ज़री वर्क वाला बॉर्डर, जिसमें सितारों का खूबसूरत संयोजन किया गया था. यह रंग न केवल उनके चेहरे पर रौनक ला रहा था, बल्कि यह उत्सव के जोश और आनंद का प्रतीक भी माना जाता है.
ब्लाउज़ की रॉयल डिज़ाइन ने बढ़ाई शोभा
नीता अंबानी ने साड़ी के साथ पहना मैचिंग हाई-नेक ब्लाउज़ जिसमें गोल्डन टोन का बारीक काम किया गया था. हाफ स्लीव्स और राउंड नेकलाइन के साथ इस ब्लाउज़ का डिज़ाइन क्लासिक और एलिगेंट था, जो उनके पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था. साड़ी का ड्रेसिंग स्टाइल ऐसा रखा गया कि ब्लाउज़ की डिटेलिंग भी पूरी तरह निखर कर सामने आई.
200 साल पुराना हार
इस पूरे लुक की जान बना नीता अंबानी का 200 साल पुराना हार, जिसे वे पहले भी एक इंटरनेशनल इवेंट में पहन चुकी हैं. यह हार सिर्फ जूलरी नहीं, बल्कि एक विरासत है. पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से सजे इस हार में लगा तोते के आकार का पेंडेंट इसे बेहद खास और दुर्लभ बनाता है. इस तरह के हार आज की तारीख में बहुत कम लोगों के पास होते हैं और यह नीता अंबानी के रॉयल टेस्ट को दर्शाता है.
जूलरी से लेकर एक्सेसरीज़ तक
हार के साथ नीता ने हाथों में पन्ना जड़ित अंगूठी और कंगन भी पहने, जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे थे. उनका मेकअप मिनिमल और हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल रहा, जिससे लुक बहुत ही संतुलित और क्लासिक नजर आया.
हर्षदीप कौर ने शेयर की तस्वीरें
नीता अंबानी की यह तस्वीरें मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वे भी गणेश चतुर्थी के मौके पर एंटीलिया पहुंची थीं और पीले रंग के ट्रेडिशनल सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनके लुक को मैचिंग दुपट्टे ने और निखारा.
ये भी पढ़ें: क्या है फॉर्मूला 996... जो बना देता है अरबपति; इस महिला ने भी आजमाया और बना ली ₹21,90,74,36,70,000 की कंपनी