नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को महिलाओं को आगे आकर केंद्र सरकार के कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.
आज मधुबनी में अपने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गांव में 'लखपति दीदी' बनाने पर जोर दे रहे हैं और बैंक इस पहल को सफल बनाने के लिए समर्थन दे रहे हैं.
देश के हर गांव में लखपति दीदी होनी चाहिए
उन्होंने सभा को हिंदी में संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि देश के हर गांव में लखपति दीदी होनी चाहिए. इसके लिए बैंकों को जो भी काम करना है, वे कर रहे हैं. प्रत्येक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के माध्यम से महिलाओं को वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हमारे प्रशिक्षण से महिलाएं अच्छी खासी कमाई करने में सक्षम हुई हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप आगे आएं और बैंकों द्वारा आपके लिए लाई जा रही योजनाओं में भाग लें."
सीतारमण ने शुक्रवार को बिहार के मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को बैंकों से मंजूरी पत्र सौंपे.
1,121 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए
निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 50,000 से अधिक लाभार्थियों को क्रेडिट आउटरीच के दौरान 1,121 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए.
पोस्ट के अनुसार, जिन योजनाओं के तहत मंजूरी पत्र जारी किए गए हैं उनमें पीएम मुद्रा, पीएमईजीपी, किसान क्रेडिट कार्ड (फसल), केसीसी (पशुपालन और मत्स्य पालन), स्टैंड अप इंडिया, पीएम-स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, खुदरा, एमएसएमई, एसएचजी, कृषि ऋण, आदि शामिल है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कहते है की देश के हर गांव में लखपति दीदी होनी चाहिए। उसके लिए बैंको को जो काम करना है, वो कर रहे है। हर स्वयं सहायता समूह (SHG) के माधयम से महिलाओं को आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग दी जा रही है।
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) November 30, 2024
मेरा सभी से अनुरोध है की बैंको के द्वारा जो… pic.twitter.com/icRwDuhdmv
वित्त मंत्री ने भारत के संविधान की प्रतियां वितरित कीं
केंद्रीय वित्त मंत्री ने बिहार के मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोगों को मैथिली और संस्कृत भाषाओं में भारत के संविधान की प्रतियां वितरित कीं - जिन्हें हाल ही में संविधान दिवस पर जारी किया गया था.
कार्यक्रम के दौरान सीतारमण ने स्टालों का भी दौरा किया और केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए स्टाल मालिकों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें- BGT के एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श भी चोटिल, ये दो खिलाड़ी हुए टीम में शामिल