नोएडा में हुई थी निक्की-साहिल की शादी.. Delhi Police के कांस्टेबल सहित 5 लोग हुए गिरफ्तार

    अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं. निक्की हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.

    नोएडा में हुई थी निक्की-साहिल की शादी.. Delhi Police के कांस्टेबल सहित 5 लोग हुए गिरफ्तार

    Nikki Hatyakaand: बीते दिनों एक बार फिर दिल्ली सहित पूरे देश के दिल को दहलाने वाली एक खबर सामने आई थी, जहाँ एक आरोपी ने अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारा। वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं. निक्की हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.

    दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया हैं उनमें साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) के पिता वीरेंद्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि नवीन दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल हैं. 

    नोएडा में दोनों ने की थी शादी

    दिल्ली पुलिस के अनुसार, साहिल गहलोत और निक्की यादव ने अक्टूबर 2020 में नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी दिल्ली पुलिस ने दोनों की शादी का सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिया है.

    फ्रिज में लाकर रखा शव

    पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी की शाम को शादी को लेकर निक्की और साहिल के बीच कार में झगड़ा हो गया था. कहासुनी इतनी बढ़ गई की साहिल गहलोत ने निक्की का गला चार्जर की तार से घोंट दिया और शव को 40 किलोमीटर दूर अपने ढाबे पर लाकर उसे फ्रिज में रख दिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में कर लिया है.

    गोवा भागने का था प्लान

    साहिल ने निक्की को वैलेंटाइन डे से 4 दिन पहले अपनी कार में बैठाया और कहासुनी होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल, साहिल शादी करने जा रहा था तो निक्की उससे दूसरी लड़की से शादी न करने की बात कह रही थी. वह साहिल को गोवा जाने के लिए मना रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वो उसकी जिंदगी के आखिरी लफ्ज होंगे.

    लिव इन रिलेशनशिप में था कपल

    मिली जानकारी के मुताबिक, निक्की और साहिल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों पिछले 5 साल से रिलेशन में थे. साल 2018 में दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई थी. साहिल दिल्ली के उत्तम नगर में SSC एग्जाम की तैयारी कर रहा था तो वही हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की डॉक्टर बनने के सपने के साथ मेडिकल की तैयारी करने दिल्ली आई थी.