Samsung Galaxy S24 Ultra: इस साल Samsung Galaxy S24 Ultra कई बार कीमत में कटौती का लाभ दे चुका है, लेकिन अब Amazon India ने जो छूट पेश की है, वह बेहद आकर्षक है. Snapdragon प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और लंबी अवधि के Android अपग्रेड इसे आज भी एक पावरफुल फ्लैगशिप फोन बनाते हैं. अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह ऑफर आपके लिए खास है.
Amazon पर Galaxy S24 Ultra की नई कीमत
Amazon पर Galaxy S24 Ultra के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत अब केवल 84,999 रुपये रह गई है, जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,34,999 रुपये थी. इसका मतलब है कि कीमत में सीधा भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 2,549 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा. इस तरह प्रभावी कीमत घटकर लगभग 82,499 रुपये तक आ जाती है. फोन Titanium Gray, Titanium Black और Titanium Violet रंगों में उपलब्ध है.
दमदार कैमरा सेटअप
Galaxy S24 Ultra का कैमरा सेटअप इसे प्रीमियम फ्लैगशिप बनाता है. इसमें 200MP का मुख्य सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है. 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम देता है, जबकि 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है. 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए दिया गया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा ड्यूल पिक्सल PDAF सपोर्ट के साथ मौजूद है.
शानदार डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
फोन में 6.8-इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. सॉफ्टवेयर के मामले में Galaxy S24 Ultra Android 14 पर चलता है और Samsung इसके लिए 7 बड़े OS अपडेट का वादा करता है. यह इसे लंबी अवधि तक भविष्य-प्रूफ स्मार्टफोन बनाता है.
पावरफुल परफॉर्मेंस और बैटरी
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिप और Adreno 750 GPU है, जो गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग में शानदार प्रदर्शन देता है. पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का विकल्प मौजूद है.
Apple iPhone 16 पर भी छूट
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Apple iPhone 16 पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके 128GB वेरिएंट की असल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बैंक ऑफर और आसान किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Google का बड़ा अलर्ट! ये गलती पड़ सकती है भारी, चुटकियों में हैक हो जाएगा आपका फोन