प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में श्रीलंका से लौटते समय विमान से रामसेतु के दर्शन किए और इस अनुभव को ‘दिव्य’ बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "श्रीलंका से लौटते समय विमान से रामसेतु के दर्शन हुए. यह संयोग ही है कि उसी समय अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था. यह एक अविस्मरणीय अनुभव था. प्रभु श्रीराम सभी को जोड़ने वाली शक्ति हैं और उनकी कृपा सदैव बनी रहे."